Aadhar card update | Aadhar | Aadhar card | e Aaadhar | Aadhar card status | UIDAI Aadhar | Aadhar status | How to create Aadhar card online | Aadhar card online | Online Aadhar Card | Apply Aadhar Card Online | How to create Aadhar card | Apply for Aadhar Card in Hindi
Hello दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे आसानी से घर बैठे mobile या computer से aadhar card बना सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है और आप घर बैठे अपना या अपने भाई-बहन या किसी का भी aadhar card बना सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको पूरा process step by step बताऊँगा। तो एक एक step आप ध्यान से पढ़िएगा।

How to apply Aadhar Card Online: Step-by-Step Process
Step 1: Visit Official Website – UIDAI [uidai.gov.in]
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल (या computer) में किसी भी browser aplication को open करना है,

[जैसे कि google crome, Opera, microsoft edge]
उसके बाद आपको search करना है UIDAI, ये aadhar card की official website है। जो पहली website आएगी उसपर आपको click करना है। उसपर click करने पर आपसे language पूछेगा, आप अपने हिसाब से language choose कर सकते हैं। उसके बाद आपको एक option मिलेगा book an appointment उसपर आपको click करना है। उसके बाद आपको दूसरे वाले option, Proceed to Book Appointment पर click करना है।

Step 2: Enter your Mobile Number and Verify with OTP
जैसे ही आप उसपर click करते हैं आपके सामने एक नया interface open हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
उसके बाद आपको निचे चित्र में दिखाए गए स्थान पर उसका mobile number डालना है जिसका आप aadhar card बनाना चाहते हो। ध्यान रहे वो mobile number ON रहना चाहिए क्योंकि आपका aadhar card उस mobile number से लिंक हो जाएगा और जितने भी aadhar card के OTP और notifications आएंगे उसी number पर आएंगे। उसके बाद आपको captcha code डालना है। उसके बाद आपको send OTP पर click कर देना है। जो OTP आएगी आपके उसी number पर आएगी, वो डाल देना है। OTP डालने के बाद आपको submit OTP पर click करना है।

Step 3: Register for New Enrolment
इसके बाद आपको ऊपर में दो option दिखेगा 1. New Enrolment, 2. Update Aadhar
आपको पहले वाले option पर click करना है। जैसे ही आप plus पर click करेंगे आपके सामने एक नया interface open हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

आपको सारे option को fill करना है। जहाँ तक मुझे लगता है Resident Type option में आपमें से बहुतों को पता नहीं होगा कि कौन सा option चुनें। अगर आप India में रहते हैं तो Indian Resident और अगर India में नहीं रहते हैं तो Non Resident Indian पर click करना है। उसके बाद आपको save & proceed पर click करना है।
इसके बाद आपके पास दो option आएगा:
- I have valid documents as proof of identity and proof of Address: इसका मतलब ये है कि मेरे पास address है जिससे मैं इस aadhar को verify कर सकता हूँ।
- I want to enrol with my relative’s Aadhar number or EID and I have a valid proof of Relationship document: इसका मतलब ये है कि मेरे पास कोई भी document नहीं है, मैं अपने पिता या किसी भी relatives के document से यहाँ पर register करना चाहता हूँ।
आप जिसका aadhar card बना रहे हो अगर उसका कोई भी document है तो आप पहले वाले option पर click कीजिएगा।
उसके बाद आपके सामने एक form का interface open हो जाएगा। उसे पूरा fill कर दिजिएगा। उसे fill करते समय कोई भी गलती मत करिएगा। उसके बाद आपको save & proceed पर click करना है।
Step 4: Reviw and Submit
उसके बाद आपके सामने review & submit का option आएगा। तो एक बार आप पूरा detail को review कर लीजिएगा।
पूरा review करने के बाद terms को accept करना है और उसके बाद submit पर click करना है।
जैसे ही आप submit पर click कीजिएगा आपका application successful create हो जाएगा।
Step 5: Book Appointment for Biometrics and Verification
उसके बाद आपको book Appointment पर click करना है। इसके ऊपर click करते ही आपके सामने एक नया interface open हो जाएगा।
उसमे आपको अपना state select कर लेना है जिस state में आप रहते हो। उसके बाद आपको district select करना है, उसके बाद आपको post office भी select कर लेना है, उसके बाद अपना village select कर लेना है।
ये सब select करने के बाद आपको get detail पर click करना है। इसके ऊपर आप जैसे ही click करेंगे आपके आस-पास जो भी aadhar center होगा वो आ जाएगा।
अब आपको देख लेना है कि slot available है, उसके बाद आपको book appointment पर click करना है। इसके ऊपर आप जैसे ही click करेंगे आपको date select करना है कि किस दिन आप aadhar सेवा केंद्र जाकर अपनी photo, fingerprint इत्यादि देंगे। तो वहाँ से आप कोई भी एक date select कर लीजिएगा। उसके बाद आपको timing का option दिया होगा उसमे से आप अपने अनुसार time select कर लीजिएगा। उसके बाद submit पर click कर दीजिएगा। जैसे ही आप submit पर click कीजिएगा आपसे appointment confirm के लिए पूछेगा तो आप confirm पर click कर दीजिएगा।
जैसे ही आप confirm पर click कीजिएगा आपके सामने एक receipt आ जाएगा। इस receipt को आपको download करके printout निकलवा लेना है। उस printout को लेकर आपको aadhar सेवा केंद्र जाना है। आपके receipt में ही address दिया रहेगा की आपको कहाँ जाना है।
वहां जाने के बाद आपका photo click किया जाएगा, आपका fingerprint लिए जाएगा और फिर कुछ दिन में ही आपका aadhar card बन जाएगा।
और ये पूरा process free of cost होता है इसके लिए आपको किसी भी तरह की payment नहीं करनी होगी।
! इस वेबसाइट के सारे PDFs फ्री में Download करने के लिए निचे के Ads पर CLICK करे !
FAQs:
How to apply Aadhar card online in Hindi?
Step 1 – UIDAI [uidai.gov.in] वेबसाइट पर जाएं
Step 2 – अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से verify करें
Step 3 – New enrolment के लिए रजिस्टर करें
Step 4 – Application review करें और उसे submit करें
Step 5 – Biometric के लिए appointment बुक करें और उसे verify करें
और अधिक जानकारी के लिए Click Here